वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पिछले छह महीने से अब तक वेतन न मिलने के कारण उनमें आक्रोश के भाव देखे जा रहे हैं। शिक्षकों के इस तनाव का असर विद्यालय के पठन - पाठन पर भी पर रहा है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से समस्त प्रकार के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ माह पूर्व ही आवंटन जारी कर दिया गया था।

शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : सारण जिले के (छपरा) में स्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय से शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब हैं। ये वर्ष 2006 से 2012 के बीच के नियोजन से संबंधित हैं। हाइकोर्ट के आदेश पर जांच में लगे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के समक्ष ये बातें सामने आई हैं।

निरीक्षण में गैरहाजिर शिक्षकों का कटेगा वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण प्रतिनिधि, भागलपुर : शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मु. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नगर निगम स्थित जिला स्कूल व इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया। बालिका उच्च विद्यालय में उन्हें काफी अनियमितता मिली। इस पर वे प्राचार्य व शिक्षकों पर बरसे।