Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
संगीत शिक्षकों के नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। कलाकार संघर्ष समिति के संजीव कुमार, डा.शिव नारायण मिश्र, मधु कुमारी, मदनानंद लाल, रीना कुमारी, फुलदेव कुमार ¨सह ने उपविकास आयुक्त को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर संगीत शिक्षकों के शीघ्र नियोजन की मांग की है।
शिक्षक अभ्यर्थियों का कांउस¨लग आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। माध्यमिक व उच्च-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यार्थियों को नगर परिषद में शनिवार को कांउस¨लग किया जाएगा। इसके बाद जांचोपरांत नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निरंजन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा उच्चत्तर माध्यमिक में कंप्यूटर सामान्य में एक पद रिक्त है इसके लिए में 151 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं संगीत में 85 माध्यमिक 39 अभ्यार्थियों ने अर्जी दी है। जिसका कांउस¨लग शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में किया जाएगा। माध्यमिक संगीत में समान्य में दो एवं अत्यंत पिछड़ा में एक रिक्त पद है।
हाइस्कूलों में सितंबर से 2937 संगीत शिक्षकों की नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : राज्य
के हाइस्कूलों में 2937 पदों पर संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
इन नये पदों के सृजन को वित्त विभाग, विधि विभाग के बाद कैबिनेट की मंजूरी
मिल चुकी है. राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक और प्रोजेक्ट स्कूलों में इन
पदों पर बहाली शुरू की जा सकेगी. इन स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर
महीने से शुरू हो जायेगा.
निदेशक के निर्देश के बाद होगा अनुमोदन : डीईओ
निदेशक के निर्देश के बाद होगा अनुमोदन : डीईओ
छपरा : जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर पाठक ने बताया कि पंचायत व प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण का समय मार्च में ही समय समाप्त हो गया है। उस समय से किसी भी डीईओ ने अनुमोदन नहीं किया। राज्य सरकार के निर्देश के बिना अनुमोदन नहीं हो सकता है।
छपरा : जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर पाठक ने बताया कि पंचायत व प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण का समय मार्च में ही समय समाप्त हो गया है। उस समय से किसी भी डीईओ ने अनुमोदन नहीं किया। राज्य सरकार के निर्देश के बिना अनुमोदन नहीं हो सकता है।
प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीईओ का किया घेराव, हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। पंचायत व प्रखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियोजन सूची का अनुमोदन नहीं किये जाने पर शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में जमकर हंगामा करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया।शिक्षक अभ्यर्थी सूची को अनुमोदित करने व उसमें देरी करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अजीत सिंह भी पहुंच गये।