नवादा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से डीईओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार अनशन पर बैठे हैं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है वेतनमान : पप्पू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। नियोजित शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है कि बिहार सरकार मजबूत होकर हमें वेतनमान देने की घोषणा की है। यह कोई अकेले प्रदीप कुमार पप्पू के बूते की बात नहीं बल्कि प्रदेष के सभी षिक्षकों के कुर्बानी की उपलब्धि है, हलांकि इस घोषणा से मैं बहुत संतुष्ट नहीं हूं लेकिन जिस परिवेष में वर्षों से हमसे तमाम षौक्षणिक, गैर शक्षणिक कार्य लेने के बाबजूद यह सरकार सरकारी कर्मी कहने से परहेज कर रही थी, वहीं आज मेरे संर्घष के सामने घुटने टेक हमारी अधिकांश मांगों को मानने पर मजबूर हो गई।
राजपुर बीइओ के वेतन वृद्धि पर रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास। तीन वर्ष पूर्व राजपुर प्रखंड में नियम को ताक पर रख किए गए 33 प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के मामले में शिक्षा विभाग ने वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम के तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु ने की है। निदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि बीईओ के विरूद्ध शुरू विभागीय कार्रवाई, जांच प्रतिवेदन व उनके लिखित जवाब के समीक्षोपरांत पाया गया कि वर्ष 2012 में मेधा सूची को सुधार किए बगैर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है।