बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान मिल गया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्केल देने से संबंधित संकल्प जारी कर दिया है। वेतनमान 1 जुलाई से लागू होगा। इसका लाभ प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नियोजित प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित 4 लाख 347 शिक्षकों और 1900 पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इनमें प्राथमिक कक्षाओं के 3 लाख 44 हजार 114 जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 59,333 शिक्षक शामिल हैं।