पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को भेजा मांगपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बासुकीनाथ: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा पारा शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि राज्य गठन के बाद से यहां की सरकार ने पारा शिक्षकों को ठगने का काम किया है। पारा शिक्षकों को महज कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। पारा शिक्षकों ने एक मांगपत्र प्रधानमंत्री के नाम भेजा।मांगपत्र में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायीकरण एवं मानदेय देने की मांग किया। संघ के सचिव सहदेव मंडल ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। सरकार के द्वारा अल्प मानदेय में गुजर बसर करना संभव नही है।

टीचर्स के फ्यूचर पर आज लगेगी मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

- नियोजित शिक्षक संगठनों और एजुकेशन डिपार्टमेंट की मीटिंग में पहली बार नहीं होंगे पुराने शिक्षक संगठन PATNA: चीफ सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह के पटना लौटने के बाद से ही नियोजित टीचर्स में उम्मीद बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से चीफ सेक्रेटरी इंडिया से बाहर थे. इस बीच विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संगठनों का एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ कई दौर की बातचीत हुई.

सीवान : आपदा प्रबंधन की जानकारी शिक्षकों को दी गयी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : सदर प्रखंड के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक एवं प्र-स्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाने हेतु आपदा से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.