फर्जी शिक्षकों पर उचित कार्रवाई हो

नालंदा । फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों एवं पुस्तकालध्यक्षों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाये, वहीं जायज व वैद्य शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों के नाम क्लीन चीट भी जारी किया जाए, ताकि भविष्य में शिक्षकों की वैद्यता पर किसी प्रकार की सवालिया निशान न खड़ा हो। उक्त बातें नवनियुक्त माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बयान जारी कर कही।

उन्होंने कहा कि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। एक ओर जहां फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही नियोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार व सक्षम अधिकारी पर भी कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है। दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं की तर्ज पर आरोपित शिक्षकों के मामले में संघ प्रतिनिधिमंडल को भी इसकी सूचना मिलनी चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC