सभी बीइओ पर होगी कार्रवाई, डीइओ ने भेजा पत्र

रोहतास। तय समय में पंचायत, प्रखंड व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। डीईओ ने सभी बीईओ के खिलाफ अनुशासनिक व अन्य कार्रवाई हेतु शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि सख्त हिदायत के बावजूद तय समय तक किसी भी बीईओ ने वर्ष 2002 से 2012 तक नियोजित पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा उससे जुड़े अन्य अभिलेख को नियोजन इकाई से प्राप्त कर निगरानी जांच हेतु उपलब्ध नहीं कराया है। जो उपलब्ध कराए गए हैं, वह भी आधे- अधूरे हैं।

बिक्रमगंज, सूर्यपुरा व शिवसागर प्रखंड से पंचायत शिक्षकों का आंशिक व राजपुर प्रखंड से एक भी पंचायत शिक्षक का फोल्डर बीईओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए। कमोबेश यही स्थिति अन्य प्रखंडों की भी है। सूत्रों की मानें तो अधिकारियों के बाद निर्देश मिलते ही नियोजन इकाई पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC