शिक्षक वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा डीईओ को नोटिस

पटना. शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा के डीईओ दीप नारायण सिंह को नोटिस जारि किया है। विभाग ने कहा है कि शिक्षकों के द्वारा यह लगातार शिकायत आ रही है कि उनके वेतन निर्धिरण में उनसे पैसे की मांग की जा रही है।शिक्षकों की इस आरोप पर आप अपना पक्ष रखें। विभाग ने सभी जिलों को कहा है कि नये वेतनमान के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण की कार्य जल्द पूरा करें। ताकि दिवाली के पहले सभी नियोजित शिक्षकों को नया वेतन निश्चित रूप से मिल जाय।

विभाग ने इसके पहले गया और जमुई के डीपीओ पर भी इसी मामले पर कार्रवाई की थी। प्लस टू और हाई स्कूल के 80 फीसदी शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है। वहीं प्रारंभिकि शिक्षकों में 50 फीसदी का ही निर्धारण हो सका है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC