फर्जी डिग्री पर बहाल चार शिक्षकों से शोकाज

सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था। अभी जांच के दौरान प्लस टू के चार शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उनसे डीपीओ स्थापना ललित नारायण रजक ने शोकाज पूछा है।
जारी शोकाज में एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इन शिक्षकों के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी गयी है।
इनसेट
इन शिक्षकों पर हुआ शोकाज
-महेश ठाकुर-वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा
-नीलू कुमारी-वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा
-सशांक शेखर राम-राजकीय प्रोजेक्ट विद्यालय हरपुर कराह
-उमा पाण्डेय-राजकीय प्रोजेक्ट विद्यालय हरपुर कराह
इनसेट
बीईओ से चार दिनों के अंदर मांगा गया फोल्डर

जासं, छपरा : सारण जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर चार दिनों के अंदर प्राथमिक शिक्षकों का फोल्डर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ललित नारायण रजक ने बीईओ को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे चार दिनों के अंदर अविलंब प्रखंड, पंचायत, नगर पंचायत, नगर परिषद के सभी प्राथमिक शिक्षकों क फोल्डर जांच के लिए कार्यालय में जमा करें ताकि उनके प्रमाण पत्रों की जांच के लिए निगरानी को दिया जा सके।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC