नियोजित शिक्षकों की दीपावली भी रहेगी फीकी

वैशाली। दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है। लोग पूरे उत्साह के साथ अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गये हैं। लेकिन जिले के नियोजित शिक्षकों के चेहरों पर त्योहार की खुशी नहीं झलक रही है। उनके चेहरे पर त्योहार की खुशी की जगह ¨चता की लकीरें ज्यादा दिख रही है। कारण पिछले तीन माह से वेतनमान का न मिलना। विभागीय निर्देश के बावजूद वेतन न मिलने से दुर्गा पूजा का त्योहार इनके लिए फीका ही रहा।
अब दीपावली और छठ पर्व नजदीक है लेकिन नियोजित शिक्षकों को दूर-दूर तक वेतनमान मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। वेतनमान नहीं मिलने पर दीपावली और छठ पर्व के त्योहार की उमंग और रौनक एक बार फिर नियोजित शिक्षकों के लिए फीकी ही साबित होगी।
मालूम हो कि सरकार ने विभाग को यह निर्देश दिया था कि दुर्गा पूजा के पहले नियोजित शिक्षकों को नये वेतनमान के साथ वेतन का भुगतान कर दिया जाये। इसके लिए प्रत्येक जिला में राशि भी मुहैया करवा दी गयी। लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण शिक्षकों के वेतनमान का भुगतान नहीं हो सका।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC