फिसली पप्पू यादव की जुबान, कुत्तों से की शिक्षकों की तुलना

बेगूसराय। बिहार में चुनावी घमासान तेज हो गया है। ऎसे में नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने तो शिक्षकों को लेकर विवादिक बयान देकर बवाल खडा कर दिया। दरअसल पप्पू यादव बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और शिक्षकों को लेकर विवादित बयान दे डाला।
उन्होंने शिक्षकों की तुलना कुत्तों से कर डाली। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक कुत्तों को भी पढाने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो शिक्षकों की तनख्वाह 50,000 रूपये से ऊपर होगी। उन्हें कुत्तों की तरह खाने लिए तरसना नहीं पडेगा। लेकिन इसके लिए पप्पू यादव ने अक शर्त भी रख दी और कहा कि शिक्षकों को यूपीएससी का तर्ज पर परीक्षा देनी होगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC