प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों की कार्यशाला चार को

सारण। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को नगर परिषद में हुई। बैठक में वेतनमान निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि पांच माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार भी यह चाहती है कि शिक्षकों को शीघ्र दुर्गा पूजा के पूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतनमान मिल सके।
इसको लेकर चार सितंबर को जिला स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड स्तर के अध्यक्ष व सचिव भाग लेंगे। जिसमें उन्हें वेतनमान के संबंध में सभी जानकारी दी जाएगी। वे प्रखंड में शिक्षकों उसकी जानकारी देंगे। बैठक में डा. शशिभूषण शाही, रविंद्र कुमार सिंह, बबलू सिंह, सूर्यदेव सिंह, अमितेश, गुड्डू, अभय सिंह, सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, शौकत अली अंसारी, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC