शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

पटना. उर्दू, संगीत और सामन्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति के लिए शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेज दिया है। आयोग की अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विदित हो कि 9 सितंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में लगी आदर्श आचार संहिता के तहत शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक, उर्दू-बांग्ला आदि शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगी दी थी। ये सभी वैसी नियुक्तियां हैं, जिसकी प्रक्रिया पहले से चली आ रही हैं। अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए जा चुके हैं। 22000 उर्दू शिक्षकों के और 400 बांग्ला शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन लिए गए हैं। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC