Random-Post

शहर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने की आगजनी ,सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। शिक्षक नियोजन के चतुर्थ चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया और नगर पालिका चौक स्थित जिला परिषद के गेट के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 जुलाई की उनकी काउंसिलिंग हुयी थी। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत काउंसिलिंग के दिन ही विद्यालय चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित कर देना चाहिए।
लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दिया जा रहा है। उन लोगों ने जिला स्थापना कार्यालय व जिला परिषद के अध्यक्ष पर शिक्षक नियोजन में धांधली करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि 3 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बुलाया भी गया था। लेकिन स्थापना कार्यालय में डीपीओ ही नहीं हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि काउंसिलिंग के दिन ही काउंसलिंग रजिस्टर जिला परिषद के अध्यक्ष के पति ने जबरदस्ती छीन लिया था। लेकिन जिला स्थापना कार्यालय के कर्मियों ने कुछ नहीं किया। वे शिक्षक नियोजन में धांधली करने का प्रयास करने का प्रयास कर रहे हैं। मोबाइल पर फोन आ रहा है कि नियुक्ति करना चाहते हो तो 80 हजार रुपये दो तो तुम्हारी नियुक्ति हो जाएगी। फोन आने की बात कई अभ्यर्थी ने बताई। उनका कहना था कि इसकी शिकायत जिला उप विकास आयुक्त राजीव वर्मा से भी कर चुके हैं। लेकिन फिर भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। विभाग के कर्मियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था। लेकिन आज जब उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उनका आक्रोश भड़क गया और हंगामा करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहां से शिक्षक अभ्यर्थी जिलाधिकारी दीपक आनंद के कार्यालय में पहुंचे और नियुक्ति पत्र वितरित करने की गुहार लगायी। इस संबंध में उप विकास आयुक्त राजीव वर्मा ने बताया कि आज देर रात तक नियुक्ति पत्र तैयार कर लिया जाएगा। हर हाल में मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाएगा।
वर्जन
मैने कोई रजिस्टर नहीं छीना है और ना ही किसी को फोन ही किया है। फोन का कॉल डिटेल निकाल कर चेक किया जा सकता है। नीचे के लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है। रोजगार सबको मिले लेकिन नियम के अनुसार मिले। यह सब किसी न किसी न किसी की साजिश है।
धर्मेन्द्र कुमार साह, पति जिप अध्यक्ष


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles