नियोजित शिक्षकों की फीकी रहेगी ईद, चार माह से नहीं मिला मानदेय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। हड़ताल से लौटे नियोजित शिक्षकों को ईद के मौके पर मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण त्योहार मनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रखंड व पंचायत शिक्षकों ने बताया कि एक तो हमलोगों को कम मानदेय मिलता है। उस पर भी हमलोगों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। एक सप्ताह बाद मुस्लिम भाईयों का ईद का त्योहार है।

घर परिवार के लोगों के लिए कपड़े सहित अन्य सामग्री खरीदना है। अब लगता है कि हमलोग अबकी बार ईद नहीं मना पाएंगे। शिक्षकों का कहना है कि चार माह से सिर्फ पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details