अधकपरिया पंचायत के शिक्षकों का नियोजन रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी। जिला अपीलीय प्राधिकार ने द्वितीय शिक्षक नियोजन के दौरान रामगढ़वा प्रखंड की अधकपरिया पंचायत के नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद कर दिया है। वहीं पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि पूर्व की संधारित अंतिम मेधा सूची एवं विभागीय नीति निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग का पुन: आयोजन करें। 
उक्त आदेश अधकपरिया निवासी अनवारुल हक की पत्नी सबीहा खातून व बेलवतिया निवासी महम्मद आलम की पुत्री नफीसा खातून द्वारा दायर वाद संख्या 702/10 पर सुनवाई के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र सिंह दिया है। प्राधिकार ने उक्त नियोजन में नियमों का पालन नहीं करने तथा नियमों में पारदर्शिता नहीं होने की बात कही है। आदेश में काउंसलिंग स्थल तिरवाह नेशनल उच्च विद्यालय अधकपरिया ही निर्धारित किया गया है। आदेश के एक माह के अंदर काउंसलिंग करके नियोजन पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है। वाद में पंचायत सचिव अधकपरिया, शिक्षक शहनवाज हुसैन, जसीम आलम, असरार आलम, संजीदा खातुन एवं हुस्ने जमाल आरा को विपक्षी बनाया गया था। 
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details