उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को कैंप लगाकर मिलेंगे नियुक्तिपत्र-23 हज़ार उर्दू व 400 बांग्ला शिक्षक होंगे नियुक्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना (फ़ैसल रहमानी)।बिहार में टीइटी पास उर्दू और बांग्ला अभ्यर्थियों को कैंप लगाकर नियुक्तिपत्र दिया जायेगा।टीइटी पास उर्दू-बांग्ला अभ्यर्थियों से बातचीत के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक आरएस सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों ने मांग की कि काउंसेलिंग के ज़रिये नियुक्तिपत्र देने की प्रक्रिया में विलंब होगा और अभ्यर्थियों को कई नियोजन इकाइयों में जाना पड़ेगा, इसलिए कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र बांटा जाये। विभाग ने इसपर गंभीरता से से विचार किया और कैंप लगाकर उन्हें नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये जल्द ही शेड्यूल जारी किया जायेगा। उर्दू के क़रीब 23 हज़ार और बांग्ला के 400 पद रिक्त हैं। इसके आवेदन दिसंबर 2014-जनवरी 2015 तक लिये गये थे। आवेदन करने के बाद हाइकोर्ट ने बहाली पर रोक लगा थी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उर्दू टीइटी का रिज़ल्ट फिर से जारी करने का निर्देश दिया था। संशोधित रिज़ल्ट जारी हो चुका है। आरएस सिंह ने बताया कि पूर्व की तरह कैंप लगाकर नियुक्तिपत्र बांटने से अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए नियोजन इकाईवार जाना नहीं पड़ेगा। कैंप में एक ही जगह वे आएंगे और जिस नियोजन इकाई में उनका नाम मेधा सूची में ऊपर होगा, वहां उन्हें नियोजनपत्र निर्गत कर दिया जायेगा। अगर किसी अभ्यर्थी का दो या दो से अधिक नियोजन इकाईयों की मेधा सूची में नाम होता है, तो वे एक ही नियुक्तिपत्र ले सकेंगे। इससे इकाई में दूसरे अभ्यर्थियों को मौक़ा मिल जायेगा।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details